करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड पिंडर घाटी चमोली के युवा पत्रकार दीप सिलोड़ी को मिला "कलम का योद्धा सम्मान 2023" अवार्ड

कलम के योद्धा सम्मान 2023


नई दिल्ली : भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्य स्मृति में दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कलम के यौद्धाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार जगत की शीतल राजपूत सहित मीडिया हाउस के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजीनीतिक क्षेत्र से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, जेडीयू  महासचिव के सी त्यागी, सुरेंद्र भदौरिया, जगदीश यादव, विधायक विनय मिश्रा, संजय सिंह राष्टीय अध्यक्ष भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ व उनकी दिल्ली प्रान्त टीम के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व समस्त टीम सदस्य मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में देश के जाने माने पत्रकारों के साथ उत्तराखण्ड के जुझारू युवा पत्रकार दीप सिलोड़ी को भी कलम के यौद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।  

आपको बता दे उत्तराखण्ड समाज के युवा कर्मठ पत्रकार दीप सिलोड़ी पिछले 7 सालों से पत्रिकारिता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे है और उनकी पहचान प्रवासी समाज के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में एक मेहनतकश व जुझारू पत्रकार के रूप में है। वह हिमालयन न्यूज के साथ टीवी 100 से जुड़े है और आँचल पत्रिका व आँचल प्रभात पत्रिका के संपादक भी है। पत्रकार दीप सिलोड़ी जमीन से जुड़े पत्रकार है और समाज से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरों के साथ ही सामाजिक, कला, संस्कृति, व राजनितिक खबरो को बखूबी प्रस्तुत करते है । उनकी खबरो में आम लोगो की खबरो का भी समावेश देखने को मिलता है।

प्रवासी उत्तराखण्डी समाज की  खबरो की हलचलों को वे अपनी पत्रिका आँचल प्रभात व मीडिया के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में जनजन तक पहुचाते है जिस कारण उनकी लोकप्रियता समाज मे है और समाज उनको मान सम्मान भी देता हुआ दिखता है। आपको बता दे पत्रकार दीप सिलोड़ी ने मास कम्युनिकेशन किया हुआ है और एम. ए राजनीतिक शास्त्र से की है इसलिए उनकी राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर पकड़ मजबूत है।

कलम के यौद्धा सम्मान 2023 सम्मान मिलने पर उत्तराखंड सहित दिल्ली एनसीआर के लोग पत्रकार दीप सिलोड़ी को फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है। 

पत्रकार दीप सिलोड़ी ने दिव्य पहाड़ पोर्टल से कहा कि पितरों, माता पिता, मित्रो और समाज के सभी शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मुझे ताकत मिली जिसका नतीजा आज यह सम्मान मुझे मिला। मैं अपने सभी शुभचिंतकों का ह्रदय से आभारी हूं। ये सम्मान में आपको समर्पित करता हूं। मुझे उम्मीद है कि समाज के सभी लोगों का साथ व मार्गदर्शन आगे भी मुझे मिलता रहेगा जिसके बलबूते पत्रकारिता की राह में आगे बढ़ते हुए में और अच्छा करने का प्रयास करूंगा और उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा मेरे लिए आज का दिन यादगार रहेगा क्योंकि अटल जी की पुण्य स्मृति के साथ बड़े बड़े पत्रकारों के बीच व अलग अलग फील्ड के गणमान्य अतिथियों के साथ मुझे भी इस अवार्ड से नवाजा गया जो कि  मेरे जीवन के लिए बड़े गर्व की बात है । उन्होंने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की पूरी टीम का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। कहा कि इस अवार्ड से मेरा मनोबल बढ़ा है और अपनी कलम की ताकत से कुछ ऐसा करने का जज्बा जगा है जिससे देश व उत्तराखंड का नाम रोशन हो।

पत्रकार दीप सिलोड़ी जिस प्रकार से पत्रिकारिता में कार्य कर रहे हैं उसके लिए उन्हें इससे पूर्व उत्तराखण्ड रत्न से लेकर  चन्द्र कुँवर बर्थवाल मेघदूत अवार्ड, उत्तराखण्ड गौरव अवार्ड, साउथ डीएम द्वारा सम्मान, संथाओ द्वारा सम्मान के साथ कई सम्मान मिल चुके हैं ।

दिव्य पहाड़ पोर्टल पत्रकार दीप सिलोड़ी को इस सम्मान के लिए शुभकामनाओं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।  आशा है कि वे इसी तरह पूरी ईमानदारी से मीडिया में कार्य करते हुए समाज के हर पहलुओं की हलचलों को दर्शको तक पहुचाते रहेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ