करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार बैंक कर्मी की मौके पर ही मौत

A-high-speed-Alto-car-hit-a-scooty-on-Karnaprayag-Gwaldam-National-Highway-the-scooty-rider-died-on-the-spot

कर्णप्रयाग:  जनपद चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमली के पास गंगानगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार आज शाम के वक्त जिला सहकारी बैंक नारायणबगड़ में तैनात जूनियर ब्रांच मैनेजर मोहन सिंह नेगी (55) वर्ष अपनी स्कूटी से जा रहे थे कि सिमली के पास गंगानगर में एक तेज रफ्तार अज्ञात अल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । टक्कर मरने वाला अल्टो कार सवार मौके से फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से उनके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया हैं।

कर्णप्रयाग के थाना प्रभारी ने बताया कि हम घटना की जांच कर रहे है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ