करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : चमोली जनपद में नाबालिगों के यौन उत्पीड़न का आरोपी अतिथि शिक्षक गिरफ्तार अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त

उत्तराखंड : चमोली जनपद में नाबालिगों के यौन उत्पीड़न का आरोपी अतिथि शिक्षक गिरफ्तार अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त


कर्णप्रयाग : जनपद चमोली के दशोली विकासखंड के गौणा में इंटर कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी और छात्र का शोषण करने के आरोपी अतिथि शिक्षक (49) को पुलिस ने उसके घर जलालाबाद कोतवाली नजीबाबाद जिला बिजनौर से गिरफ्तार किया। आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 30 नवंबर 2025 को पीड़ित पक्ष के परिजनों द्वारा कोतवाली चमोली में तहरीर दी गई कि राजकीय इन्टर कॉलेज गौणा में कार्यरत अतिथि प्रवक्ता युनूस अंसारी ने परीक्षा में फेल कर देने की धमकी एवं अन्य भय उत्पन्न कर वादी के नाबालिग पोते तथा विद्यालय की ही एक नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न एवं छेड़छाड़ की। परिजनों की शिकायत पर चमोली कोतवाली में रविवार को पाॅक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उच्चाधिकारियों के आदेश पर विवेचना तुरंत राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित की गई, जिसे महिला उपनिरीक्षक मीता गुँसाई को सुपुर्द किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार, ने तत्काल संज्ञान लिया और अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित करने के सख्त निर्देश दिए। टीम ने बिना एक पल गंवाए आरोपी की तलाश में सक्रिय प्रयास शुरू कर दिए।

पुलिस टीम ने तुरंत सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और लगातार सुरागरसी का सहारा लिया। तकनीकी इनपुट्स के आधार पर जुटाई गई सटीक जानकारी के पश्चात, टीम ने दिनांक 01 दिसंबर, 2025 को आरोपी युनूस अंसारी को उत्तर प्रदेश के जलालाबाद बिजनौर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर उसे माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है। वहीं शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को हटा दिया है।

परीक्षा में फेल करने की देता था धमकी

अतिथि शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार को पुलिस टीम ने गांव में जाकर पीड़ित छात्र-छात्राओं व गवाहों के बयान दर्ज किए। परिजनों का आरोप है कि परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर उसने छात्रा और छात्र उत्पीड़न किया। अब उनका मेडिकल कराया जाएगा। मामले में अन्य धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट व त्वरित कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2500/- रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

शिक्षक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त 

सीईओ श्रीकांत पुरोहित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संबंधित शिक्षक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

फर्जी स्थाई निवास प्रमाणपत्र पर पाई नौकरी  

गिरफ्तार अतिथि शिक्षक युनूस अंसारी से पूछताछ में पता चला कि उसने नौकरी पाने के लिए  2010 का एक स्थायी निवास प्रमाणपत्र (जनपद चमोली का स्थाई निवासी)  अपने नाम के साथ जमा किया था। लेकिन, पुलिस जांच और अन्य दस्तावेजों की पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि युनूस अंसारी असल में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (नजीबाबाद/जलालाबाद) का निवासी है। यानी, उसने कथित रूप  उत्तर प्रदेश का निवासी होते हुए उत्तराखंड का निवास प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी प्राप्त की। इस पर अब स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षक से जो स्थाई प्रमाण पत्र मिला है वो उसने कैसे प्राप्त किया इसकी भी जांच होनी चाहिए।  इसमें प्रशासन के जो भी कर्मचारी संलिप्त है उनपर भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ