करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में आंगनवाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं की निकली भर्ती ऐसे करे आवेदन

उत्तराखंड में आंगनवाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं की निकली भर्ती ऐसे करे आवेदन

ANGANBADI RECRUITMENT : उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थियों से निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी से किया जा सकेगा। यह जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इसके लिए शासनादेश पहले ही जारी कर दिया गया था।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहां नये पद बन गये थे। इन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव करना जरूरी था। रेखा आर्या ने बताया कि पिछली कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ। इसके बाद विभाग ने भर्ती लिए 18 दिसम्बर और 23 दिसम्बर को शासनादेश जारी कर दिए थे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गये हैं। ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी सुबह 10 बजे से 31 जनवरी की शाम 5 बजे तक www.wecd.uk.gov.in और www.wecduk.in पर किया जा सकता है।

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए उच्च योग्यता की आवश्यकता हो सकती है, जैसे 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष, जो आधिकारिक अधिसूचना में निर्धारित विशिष्ट आवश्यकताओं पर निर्भर करता है।

आंगनवाड़ी सहायिका के अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कुछ मामलों में, 10वीं कक्षा को प्राथमिकता दी जा सकती है या आवश्यक हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जारी अधिसूचना देखें ।

आयु सीमा 

उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा आमतौर पर महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार होती है। सामान्य आयु सीमा इस प्रकार है:

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए। 

ये हैं नियम

  • सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है आवेदन
  • ये रि​​क्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और इसके लिए गांव की स्थाई / मूल निवासी होना अनिवार्य
  • आरक्षणवार पदों की विस्तृत सूचना संबं​धित उपजिला​धिकारी, जिला कार्यक्रम अ​धिकारी, खंड वि​कास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अ​धिकारी कार्यालयों पर चस्पा की गयी है
  • आवेदनकर्ता एक ही पद के लिए आवेदन कर सकती हैं
  • अ​धिक जानकारी के लिए निकटतम बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ