करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही खिला कमल

उत्तराखंड निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही खिला कमल


नंदप्रयाग : निकाय चुनाव से पूर्व ही भाजपा को प्रदेश में सफलता हासिल हुई है। चमोली ज़िले की नवगठित नगर पंचायत नंदानगर की  धरगांव वार्ड संख्या 2 से कांग्रेस प्रत्यासी कुंदन राम आर्य के नामांकन रद्द होने से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र फर्स्वाण को निर्विरोध निर्वाचित किया गया हैं। इस जीत से भाजपा समर्थकों ने मंडल कार्यालय पर जश्न मना अपनी खुशी व्यक्त की।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को नवगठित नगर पंचायत नंदानगर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष और वार्ड मेंबरों के पदों  पर नामांकन किया था। आज मंगलवार को नंदानगर तहसील में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उस्तौली लगा धरगांव से कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी कुंदन राम आर्य के द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र के विपरीत निकाय चुनावो के नियमों शर्तों के अनुसार साल 2003 के बाद तीसरी संतान पाई गई। जिसका संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा कुंदन राम आर्य का नामांकन निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद उस्तौली लगा धरगांव वार्ड से अन्य कोई प्रत्याशी मैदान में न होने से भाजपा के देवेंद्र फर्स्वाण को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ