नई दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सभा अध्यक्ष आदरणीय श्री सूरत सिंह रावत के नेतृत्व में शनिवार 3 मई 2025 को दिल्ली की मुख्यमंत्री माननीय रेखा गुप्ता जी से शालीमार बाग स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर हाल ही में हर राज्य का स्थापना दिवस मनाने के दिल्ली सरकार द्वारा लिये गये निर्णय पर उनको बधाई दी और मांगपत्र सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष गढ़वाल भवन को अनुदान स्वरूप 12 कम्प्यूटर देने की मांग रखी, जिससे सभा गढवाल भवन में समाज के निर्धन, कमजोर जरूरतमंद बच्चों/युवाओं व विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कर सके और गढ़वाल भवन के बाहर स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पर पेशावर कांड के हीरो वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की मूर्ति लगवाने की मांग रखी।
सभा महासचिव पवन मैठाणी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभा प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को मानते हुए उन पर अति शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। मैठाणी जी ने कहा कि गढ़वाल हितैषिणी सभा लगातार अपनी भाषा, संस्कृति व सामाजिक सरोकारों के लिए काम कर रही है। आशा की जानी चाहिए कि दिल्ली सरकार आगामी समय में सभा की उक्त मांगों को पूरा करेंगी।
प्रतिनिधि मंडल में सभा अध्यक्ष श्री सूरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, महासचिव श्री पवन कुमार मैठानी, कोषाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र सिंह रावत, संगठन सचिव श्री नागेन्द्र प्रसाद कंसवाल, सांस्कृतिक सचिव श्री वीरेन्द्र सिंह नेगी, साहित्यिक सचिव श्री जगत सिंह पवांर, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रेनू उनियाल, श्रीमती सीमा गुसांई, श्रीमती निर्मल कोटनाला, श्री आनंद सिंह रावत, श्री गोविन्द राम भट्ट, श्री जगत सिंह असवाल, सभा सदस्य श्री प्रीतम सिंह गुसांई शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ