करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पंचायत चुनाव : जनपत चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमोला से सुनील गैरोला बने प्रधान

 पंचायत चुनाव : जनपत चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमोला से सुनील गैरोला बने प्रधान



पंचायत चुनाव परिणाम : जनपद चमोली के 9 विकासखंडों में आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है। मतगणना के 2 घंटे बाद नतीजे आने शुरू हो गए है।

कर्णप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय में भी मतगणना केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की खासी भीड़ जमा हो रखी है। इसी बीच ब्लॉक के कुछ ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित हो गए हैं। जिसमें ग्राम पंचायत चमोला से सुनील गैरोला, चौकी से राखी देवी, कमेड़ा से भागवत प्रसाद,  दुवा से महावीर, कांडा सेयशवंत सिंह, बरतोली सेबीरा देवी, ढमढमा से रमेश सिंह, मझखोला से सुमेदा बिष्ट, सुनाक से संजय बिष्ट, और औब्याग्वाड़ से चंदा चौधरी निर्वाचित हुई हैं।  

वहीं ज्योतिर्मठ की आठ ग्राम सभा से प्रधान निर्वाचित हो गए हैं। दशोली  ब्लॉक से भी नतीजे आने शुरू हो गए हैं। 

नारायणबगड़ की ग्राम पंचायत कोट से प्रधान पद की प्रत्याशी रजनी देवी 1 वोट से विजयी हुई हैं। उन्हें और उनके प्रतिद्वंदी कुलदीप सिंह को 72-72 मत प्राप्त हुए। उसके बाद दुबारा मतगणना कराई गई जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप को 72 मत प्राप्त हुए। 

इसके अलावा जिला पंचायत के भी रुझान आ रहे हैं रानो वार्ड से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी लगातार बढ़त बनाये हुए हैं वहीं चमोली जिला अध्यक्ष भाजपा गजपाल सिंह तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। 

दशोली विकास खंड से चौंकाने वाला परिणाम 

इस बार जनपद चमोली में एक चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है। दशोली विकास खंड के बणद्वारा गांव में ग्राम प्रधान पद पर 23 साल के युवा नितिन का निर्वाचन टॉस के जरिये हुआ है। नितिन और उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को बराबर 139-139 मत मिले। इसके बाद टॉस से हुए निर्णय में नितिन ने बाजी मारी। 

जितने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हालाँकि निर्वाचन आयोग ने किसी भी प्रकार के जुलुस पर रोक लगा रखी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ