पौड़ी : सोमवार को अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुए दुखद सड़क हादसे से जहां पूरा देश ग़मगीन था वहीं इससे संबंधित एक फोटो गाने के साथ सोशल मीडिया साइट पर वायरल हो रहा था। जिस पर स्थानीय लोगों और संगठनों ने आपत्ति जताई थी और इस पोस्ट को चलाने वाले कुंठित मानसिकता के व्यक्ति के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की थी।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिहं द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस की जांच में पाया गया कि यह आपत्तिजनक पोस्ट मोo आमीर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गयी थी। इस पोस्ट से लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंची थी और उनमें असंतोष व्याप्त था, जिसके चलते प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल संभावना दिखाई दे रही थे। जिसको देखते हुए थाना थलीसैंण में मो0 आमीर के विरूद्ध अभियोग दर्ज किया गया। साक्ष्य एकत्रित कर और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के बाद आज मंगलवार को आरोपी मो0 आमीर पुत्र अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ