करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दुःखद खबर : चमोली के देवाल में दर्दनाक सड़क हादसा दो महिलाओं सहित तीन की मौत दो गंभीर रूप से घायल

दुःखद खबर : चमोली के देवाल में दर्दनाक सड़क हादसा दो महिलाओं सहित तीन की मौत दो गंभीर रूप से घायल


कर्णप्रयाग : देवाल विकासखण्ड में आज शाम चार बजे एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से ही देवाल क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है।

जानकारी के अनुसार मोपाटा गांव से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद चौड़ गांव को लौटते समय एक इकोस्पोर्ट फोर्ड कार (UP15-BF-9963)  ढालदार सड़क पर अचानक ही गहरी खाई में जा गिरी। जबकि घटना के समय चालक वाहन में मौजूद ही नहीं था बताया जा रहा है कि वाहन स्वामी नारायण सिंह ने कार को ढलान पर न्यूट्रल में खड़ा कर हैंडब्रेक लगाया था, लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा हैंडब्रेक डाउन किए जाने के कारण वाहन खाई में जा गिरा। घटना के समय वाहन में पांच लोगों बैठे थे। 

हादसे में चौड़ गांव की  मोहिनी देवी (42), व बसंती देवी (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल भजन सिंह (62) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही 108 में दम तोड़ दिया । वहीं ज्योति (23) और खिलाफ सिंह (65) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तुरंत सूचना देने पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और घायलों को पीएचसी देवाल भेजकर उपचार शुरू किया गया। जिसके बाद उन्हें  हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही हादसे का सही कारण पता लग पाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ