नई दिल्ली : उत्तराखण्ड राज्य अचिन्हित आन्दोलनकारियों के एक शिष्टमंडल ने रविवार 3 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद हरिद्वार श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी से उनके निवास पर मुलाकात कर दिल्ली एन सी आर के सूचीबद्ध अचिन्हित आन्दोलनकारियों के विषय में बात की।
शिष्टमंडल ने सांसद रावत से उत्तराखंड सरकार द्वारा लगभग 317 सूचीबद्ध अनचिन्हत आन्दोनकारियो के चिन्हीकरण के लंबे समय से लंबित मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया और 2008 में जारी किए गये शासनादेश को पुनर्जीवित करने की मांग की जिसमें अखबार की कतरनों एवं जिलाधिकारी के विवेक पर चिन्हीकरण किया जाना शामिल था।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शिष्टमंडल का कहना है कि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने उनके बिषय को गंभीरता से लिया है और इसी माह दिल्ली एन सी आर के अचिन्हित आन्दोलनकारियों के साथ बैठक करने का वायदा किया है।
सांसद रावत जी से मिलने वाले इस शिष्टमंडल में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी कमेटी दिल्ली के संरक्षक श्री अनिल कुमार पन्त, पंचमसिंह रावत, शिवप्रसाद बलूणी उत्तराखण्ड राज्य लोकमंच , जगदीश कुमार थपलियाल, नरेंद्र सिंह विष्ट, जगदीश कुकरेती, भाष्करानंद नवानी, खुशहाल सिंह बिष्ट आदि शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ