नंदप्रयाग : उत्तराखंड में कल से मौसम ने पलटी मारी है और प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी तूफान और बारिश से जहां मौसम ठंडा हो गया है वहीं कई स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ है। आज शनिवार दोपहर बाद आंधी तूफान और बारिश से चमोली जनपद के नंदप्रयाग-सैकोट-चमोली मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिरने से यातायात ठप्प हो गया है।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद अचानक बारिश व आंधी तूफान होने से करीब सवा तीन बजे नंदप्रयाग–सैकोट-चमोली मोटर मार्ग पर टैटूणा में एक बड़ा पेड़ गिर गया है। पेड़ के सड़क के बीचों बीच आने से वहां यातायात प्रभावित हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी लोनिवि को देकर पेड़ को मार्ग से जल्द हटाने के लिए कहा है ताकि यातायात की आवाजाही सुचारु रूप से हो सके ।
ज्ञातव्य हो कि नंदप्रयाग-सैकोट-चमोली मोटर मार्ग ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में निर्माण कार्य होने से वाहनों की आवाजाही इसी वैकल्पिक मार्ग से हो रही थी। आपदा की स्थिति में यह वैकल्पिक मार्ग लाइफ लाइन शाबित हुआ है।
0 टिप्पणियाँ