बद्रीनाथ धाम : बुधवार को बद्रीनाथ धाम में माणा बाईपास पर इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ धाम क्षेत्र के अंतर्गत माणा बाय पास पर स्थित सीपी सिस्टम कंपनी के 200 केवी क्षमता के एकइलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। आग की लपटें निकलती देख आस पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दो दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी इस घटना की जानकारी दे दी।
फायर ब्रिगेड अधिकारी श्री श्याम सिंह ने बताया कि जिस समय थाना श्री बद्रीनाथ से उन्हें माणा बाईपास पर आग लगने की सूचना मिली, संयोगवश हमारी एक टीम उस समय श्री बद्रीनाथ धाम क्षेत्रांतर्गत फायर ऑडिट कर रही थीं। जिससे टीम प्रभारी अधिकारी के निर्देश पर तुरंत मय यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि इलेक्ट्रिक पैनल में लगी हुई और आग की लपटें उठ रही थीं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल था। अग्निशमन यूनिट ने तत्काल कार्रवाई की। इसमें सी पी सिस्टम कंपनी के श्रमिकों ने भी आग बुझाने में अग्निशमन टीम को पूरा सहयोग किया। उनके संयुक्त प्रयास से आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया।
घटना के बाद, अग्निशमन अधिकारी द्वारा सीपी सिस्टम कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री तरुण पुंडीर को तत्काल निर्देशित किया गया कि वे कंपनी के सभी डीसी जनरेटर पर प्राथमिक अग्निशमन उपकरण तत्काल रूप से उपलब्ध कराएं। उन्हें इस संबंध में भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए और अधिक सतर्कता बरतने हेतु एक नोटिस भी जारी किया गया।
0 टिप्पणियाँ