रामनगर : सोमवार सुबह रामनगर में एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह से बारिश हो रही है जिसकी वजह से धनगढ़ी नाले में पानी अधिक होने से कुछ लोग पानी कम होने का इन्तजार कर रहे थे कि तभी एक तेज रफ़्तार बस ने उन्हें रौंद दिया जिसमें दो शिक्षकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक रामनगर में धनगढ़ी नाले में पानी का स्तर बारिश की वजह से काफी बढ़ गया था जिससे वहां पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। वहीं 6 लोग नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे तभी तेजी से आती एक प्राइवेट बस ने उन्हें रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 2 शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक दोनों शिक्षक रोज की तरह हरणा (सल्ट) स्कूल पढ़ाने जा रहे थे।
रामनगर तहसीलदार मनीषा मारखां ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है, हालाँकि पूरी जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता लग पायेगा।
मृतकों की पहचान
1. सुरेंद्र सिंह पंवार (53 वर्ष) निवासी गंगोत्री विहार, कनियाँ, रामनगर
2. वीरेंद्र शर्मा (42 वर्ष) निवासी मनिला विहार चोरपानी, राम नगर
घायलों की पहचान
1. ललित पांडे इंडियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मोहान
2. सत्य प्रकाश निवासी जसपुर शिक्षक
3. दीपक शाह निवासी मालधन, शिक्षक
4. सुनील राज शिक्षक
0 टिप्पणियाँ