करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से जाना हाल दिया हर संभव सहायता का आश्वासन

 

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से जाना हाल दिया हर संभव सहायता का आश्वासन

पौड़ी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरवार को उत्तरकाशी के धराली आपदा के 24 घंटे के भीतर प्रभावित बहनों से भेंट कर उनकी पीड़ा को महसूस किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में आपके धैर्य और साहस को मैं नमन करता हूँ। उन्होंने ने उन्हें भरोसा दिया कि हम सभी इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं, वहाँ फंसे प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित निकालने तक राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा। हर ज़रूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे अन्य राज्य के लोगों को चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून सुरक्षित लाया जा रहा है, आपदा में फंसे अब तक कुल 274 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। 

धराली के बाद मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी के नैठा बाजार, सैंजी गांव एवं बांकुड़ा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान की स्थिति का जायजा लिया और आपदा राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित नागरिकों, माताओं एवं बहनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान प्रभावित परिवारों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और त्वरित गति से राहत कार्य हेतु धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों से कहा कि आपदा कि मैं इस कठिन घड़ी में एक बेटे और भाई के रूप में हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। जिला प्रशासन को प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान करने एवं पेयजल, विद्युत, सड़क और संचार जैसी आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी को निर्देश हैं कि घरों, फसलों एवं पशुओं को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि सहायता प्रक्रिया में कोई विलंब न हो। इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी उनके साथ थे।

जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि क्षेत्र में प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है और राहत सामग्री और धनराशि वितरित की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि हर गांव तक प्रशासन की टीम पहुंच रही है और किसी को भी राहत से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ