करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में ग्रामीण डाक सेवकों के 1238 पदों के लिए निकली भर्ती ऐसे करें आवेदन

ग्रामीण डाक सेवकों के लिए निकली भर्ती


Gramin Dak Sevak Vacancy :  भारतीय पोस्ट ऑफिस ने उत्तराखंड सहित 23 राज्यों में  10वीं पास ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। उत्तराखंड में इन पदों की कुल संख्या 1238 है। इन पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 है। आवेदन में संशोधन 6 अगस्त से 8 अगस्त तक कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी ब्रांच पोस्टमॉस्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट  indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए अभ्यर्थी का भारत सरकार/राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय सहित 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा: आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क 

आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज अलग अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।  अनारक्षित वर्ग (General Category) व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि SC/ST/PH वर्ग के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन 

  • पंजीकरण के लिए इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • पहले से रजिस्टर किया है तो लॉगिन करें अन्यथा नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें और रजिस्टर करें।
  • पूरा फॉर्म भरें जिसमें आपके व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क पता आदि शामिल हों। ध्यान रखें कि सभी जानकारी सही और अपडेटेड हो।
  • अपनी फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपलोड करें, जो फॉर्मेट और साइज के अनुसार हो।
  • ऑनलाइन आवेदन फीस अदा करने के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले चेक करें। सबमिट करने के बाद एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा जिसे संभालकर रखें।
  • रिकॉर्ड के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करें।

अनिवार्य दस्तावेज 

आधार कार्ड

पैन कार्ड

10वीं की मार्कशीट

जाति प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ