चमोली : अभी कुछ देर पहले कोठियालसैण में बिजली विभाग के पॉवर हॉउस में अचानक से आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई।
जानकारी के अनुसार कोठियालसैण स्थित पॉवर हॉउस में दोपहर को लोगों ने धुआं निकलते देखा तो किसी ने इसकी सूचना फायर सर्विस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने देखा कि पॉवर हॉउस के पैनल और तारों में आग लगी है जिससे सप्लाई लाइन पूरी तरह से जल गई है। फायर सर्विस आग बुझाने के कार्य में लगी है।
पॉवर हाउस में आग लगने से गोपेश्वर, बछेर, बामियाला, घिंघराणा के साथ ही समीपवर्ती क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है। किसी प्रकार की क्षति का अभी पता नहीं चल पाया है।
0 टिप्पणियाँ