BJP State Working Committee Meeting : विधानसभा उपचुनाव के प्रदर्शन और आगामी निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने जो बात कही वह चर्चाओं में है। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सीएम तीरथ रावत ने उपचुनाव में हार को लेकर स्पष्ट कहा कि प्रत्याशियों का चयन सही नहीं हुआ। मैंने पहले भी इस बारे में संकेत दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं को सही सम्मान नहीं मिल रहा है।
इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को उनके कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि वे 15 साल तक मुख्यमंत्री रहें, ऐसी कामना है। उन्होंने कहा कि अब केदारनाथ में प्रत्याशी चयन में हमें और समझदारी दिखानी होगी। सबसे विचार-विमर्श कर प्रत्याशी का चयन करना होगा। प्रत्याशी किसी भी कीमत पर थोपा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी आह्वान किया कि भाजपा नेता आधारित नहीं बल्कि कार्यकर्ता आधारित पार्टी है इसलिए सभी मिलकर काम करें। कार्यकर्ता ही नेता को बनाते हैं। पार्टी की जीत के लिए एकजुटता दिखाएं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, अब तो जनता आगे बढ़ गई, नेता पीछे हो गए हैं। कहा, जो यहां बैठे हैं, कोई बड़ा आदमी नहीं है। समय बदलते देर नहीं लगती। कब सबसे पीछे बैठने वाला आगे आ जाए और आगे वाला पीछे चला जाए। इसलिए कहीं भी बैठो, पर अपनी जमीन मत छोड़ो। उनके वक्तव्य के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खूब ठहाके लगाए।
0 टिप्पणियाँ