करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली से दुखद खबर: जोशीमठ में मकान के ऊपर चट्टान का मलवा गिरने से 1 व्यक्ति की मौत 1 घायल

 

जोशीमठ में चट्टान टूटने से एक व्यक्ति की मौत एक घायल


चमोली : जोशीमठ से फिर एक हादसे की खबर आ रही है। सोमवार देर रात करीब 2 बजे बद्रीनाथ राष्ट्रिय राजमार्ग पर मारवाडी पुलिस चौकी के पास एक पहाड़ी टूटकर मकान में आ गिरी। बोल्डर और मलबे की चपेट में आने से मकान में रह रहे एक नेपाली मूल के मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। घायल को जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहाँ उसका उपचार चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक जोशीमठ से कुछ दूरी पर मारवाड़ी चौकी के पास नेपाली मूल के कुछ लोग रहते थे। रात भारी बारिश के कारण इनके आवासीय मकान के ऊपर देर रात डेढ़-दो बजे के करीब अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया। मलबे में दो मजदूर दब गये। इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों व्यक्तियों को जेसीबी के माध्यम से मलबे से बाहर निकाला।  लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी।  घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई  है। 

मृतक व्यक्ति का नाम एम बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी सुखखेत नेपाल है। 

घायल व्यक्ति का नाम दिनेश बाबू उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रेम बहादुर निवासी कालिकोट नेपाल है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ