नई दिल्ली : वसुंधरा, गाजियाबाद में रहने वाले उत्तराखंड मूल के जाने माने समाज सेवी भूपेंद्र सिंह रावत के भांजे प्रियंक सिंह नेगी ने शनिवार को भारतीय वायु सेना एकेडमी हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर कमीशन हासिल कर पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। चीफ गेस्ट वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने उन्हें विंग भेंट किए।
प्रियंक सिंह नेगी का परिवार उत्तराखण्ड में पौड़ी जिले के ब्लॉक रिखणीखाल के अंतर्गत आने वाले चुरानी गांव से है और वर्तमान में बैंगलोर में रहता है। प्रियंक सिंह नेगी ने 2020 में एयर फोर्स स्कूल बैंगलोर से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद एनडीए की परीक्षा दी और एनडीए की परीक्षा पास करके भारतीय एयर फोर्स में उनका चयन हो गया। चार साल के जटिल प्रशिक्षण के बाद शनिवार को कमीशन हासिल कर लिया। प्रियंक सिंह नेगी के पिताजी वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंगलोर में कार्यरत हैं, माता जी ग्रहणी हैं और बड़ी बहन बैंगलोर में आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
पासिंग आउट परेड में प्रियंक के पिताजी, माता जी, उनकी बड़ी बहन और उनके मामा भूपेंद्र सिंह रावत शामिल थे। भूपेंद्र सिंह इस खुशी के पल का साक्षी बनने के लिए खास तौर पर गाजियाबाद से हैदराबाद गए। एक तरफ जहां बैंगलोर में प्रियंक सिंह नेगी के घर में खुशी का माहौल है वहीं वसुंधरा, गाजियाबाद में उनके नाना नानी के घर के साथ साथ उनके पैतृक गांव चुरानी में भी उनकी इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ