Famous comedian Ghanna bhai passed away : उत्तराखंड के प्रसिद्ध हांस्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हम सब के बीच नहीं रहे। उन्होंने देहरादन के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके पारिवारिक जनों ने उनके निधन की पुष्टि की। वे पांच दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
घन्ना भाई को कुछ दिन पूर्व यूरिन में ब्लड आने की समस्या हुई थी। सामान्य जांच के लिए वह अस्पताल पहुंचे, जहां रक्त चढ़ाने के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। तबियत ज्यादा खराब होने पर चार दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया था, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
घन्ना भाई ने अपने अभिनय से अपनी बोली-भाषा में हांस्य की मिठास घोलकर अनगिनत चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। उनके निधन से उनके लाखों चाहने वालों की आँखें नम हैं।
हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ। इनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई। घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया। 1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए। घनानंद ने उत्तराखंड की कई लोक फिल्में जैसे घरजवें, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
घन्ना भाई ने राजनीति में भी हाथ आजमाया। 2012 विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पौड़ी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
0 टिप्पणियाँ