करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : चमोली जिले में टनल के अंदर दो लोको ट्रेनों की हुई टक्कर 60 से अधिक लोग घायल

उत्तराखंड : चमोली जिले में टनल के अंदर दो लोको ट्रेनों की हुई टक्कर 60 से अधिक लोग घायल

गोपेश्वर : चमोली जिले में टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकराने से हुआ बड़ा हादसा । हादसे में 60 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना। घायलों को पीपलकोटी स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल और जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है। 

जानकारी के अनुसार चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना बन रही है। इसके लिए 13 किलोमीटर लंबी सुरंग के अंदर बोरिंग मशीन के जरिये काम चल रहा था।  मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे के आस पास मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आकर आपस में टकरा गई। जिस समय यह हादसा हुआ सुरंग के अंदर 109 कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं । हादसे के कारण सुरंग में निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 60 घायल होने की सूचना है। इसमें से 58 घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर में और 18 घायल मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया जा रहा है। लगभग 5 मजदूरों को सामान्य फ्रैक्चर होने की जानकारी है। अन्य की स्थिति सामान्य है। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

 कोतवाली चमोली क्षेत्र अंतर्गत पीपलकोटी में निर्माणाधीन टीएचडीसी पावर प्रोजेक्ट में एचसीसी कंपनी द्वारा टनल निर्माण कार्य चल रहा है। लगभग 7.50 किमी टनल का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

टनल के भीतर कोई भी मजदूर या कार्मिक फंसा नहीं है। स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, पंजाब एवं एक मजदूर जम्मू-कश्मीर से संबंधित है।

प्रशासन ने आम जनमानस से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं भ्रामक सूचनाएं न फैलाएं। केवल जिला प्रशासन / चमोली पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ