करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दिल्ली/एनसीआर : हुड्कया बोल पहाड़ की संस्कृति के अनमोल स्वर-प्रोफेसर प्रदीप वेदवाल

दिल्ली/एनसीआर : हुड्कया बोल पहाड़ की संस्कृति के अनमोल स्वर-प्रोफेसर प्रदीप वेदवाल

झोडा झूमेलो कौथिग : साल 2025 की विदाई बेला पर दिल्ली-एनसीआर मे रह रहे राजपत्रित अधिकारियों, विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित विशिष्ट जनों व सामाजिक संगठनों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों ने नोएडा सेक्टर 56 के कम्युनिटी सेंटर में झोडा झूमेलो कौथिग का आनंद लिया। भेटो पहाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित झोड़ा झूमेलो कौथिग में दिल्ली एनसीआर के प्रवासी उत्तराखंडियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि डाक्टर वी. के. तिवारी, चेयरमैन एवं संस्थापक, तिवारी आई सेंटर नोएडा,पी एन शर्मा अध्यक्ष वासुकी फांउडेशन और डॉ के.सी.पांडे, विश्व विख्यात जादूगर थे।

कौथिग का मुख्य आकर्षण भुवन रावत का हुडका वादन रहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार,पत्रकार एवं शिक्षाविद प्रोफेसर प्रदीप कुमार वेदवाल ने कहा कि हुडका उत्तराखंड के लोक वाद्ययंत्रो में बहुत प्रचलित वाद्ययंत्र है। ऐसे में गायक-गायिकाओं के हुड्या बोल पहाड़ की माटी की महक बिखरने का काम करते हैं। प्रोफेसर वेदवाल ने हुड्कया बोल को पहाड़ की लोक संस्कृति अनमोल स्वर बताया। 

कौथिग में स्थानीय कलाकार गायक ऋषभ खंडूरी, नृत्याँगना अनुष्का सुंदरियाल, अपेक्षा डोबरियाल, पृषा नेगी और विद्या रावत-भावना उप्रेती की झोड़ा नृत्य टीम ने सभी उपस्थित प्रवासी बन्धुओं का अपनी प्रतिभा से दिल जीत लिया।

इस आयोजन की सफलता का श्रेय भेटो पहाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीज, जे. पी. कबटियाल, चेयरमैन, किशोर चंद उपाध्याय, वाईस चेयरमैन, एस. पी. गौड़, हरीश जुगरान, डी. एस. मेहरा, जी.डी.जोशी, रजनीश गौड़, दिनेश फुलारा, एस.पी.ममगाईं, आनंद पडालिया और उपासना सुंदरियाल को जाता है। बी. सी. गौड़ और हरीश उपाध्याय जी के मार्गदर्शन मे इस आयोजन का सफल संचालन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश सुंदरियाल ने किया।

ट्रस्ट के द्वारा अल्मोड़ा में फ्री आई कैंप 

भेटो पहाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट 3 जनवरी 2026 को (प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक) गढ़ीखेत, मासी, अल्मोड़ा मे तिवारी आई सेंटर की सहायता से एक दिन का "फ्री आई टेस्टिंग कैंप" लगाने जा रहा है, जिससे आस पास के गावों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

सौरव कबटियाल की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ