पोखरी : कल देर रात वन विभाग की टीम ने पोखरी विकासखण्ड के भिकोना गांव के पास एक छह साल के मादा भालू को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में बंद किया। इन दिनों भालू के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे यहां लगातार भालू के हमले का खतरा बना हुआ था।
बता दें कि पोखरी विकासखंड सर्वाधिक भालू प्रभावित क्षेत्र है। यहाँ आये दिन भालू के हमले की घटनाएं सामने आ रही थी। यहां तक की ये आबादी वाले क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगे हैं। अभी हाल ही में जूनियर हाई स्कूल हरिशंकर पोखरी में भालू और उसके बच्चे ने स्कूल में घुसकर एक छात्र पर हमला कर दिया और उसे पकड़कर लगभग 30 मीटर तक घसीटकर ले गया था। जिसके बाद से ही क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था।
लोगों के आक्रोश के चलते प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्रा के निर्देश पर देहरादून चिड़ियाघर की एक तीन सदस्यीय टीम भालू प्रभावित क्षेत्रों में घूम रही है। इसी के तहत शुक्रवार रात को करीब दो बजे भालू को ट्रेंकुलाइज किया गया।
शनिवार को भालू को मोहनखाल लाया गया है। इस विशालकाय भालू को देखकर एक बार तो वन्य कर्मी भी दर गए थे।
इस भालू के पकडे जाने से पोखरी विकासखंड के लोगों ने कुछ रहत की सांस ली है। लेकिन अभी भी यहां भालू का डर व्याप्त है।
0 टिप्पणियाँ