करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

जय जवान–जय किसान की थीम पर गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस पर आयोजित मेले में केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने किया प्रतिभाग

जय जवान–जय किसान की थीम पर गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस पर आयोजित मेले में केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने किया प्रतिभाग

कर्णप्रयाग : राज्य स्तरीय किसान दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को गौचर मेला मैदान में भव्य आयोजन आयोजित किया गया। माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेषरूप से प्रतिभाग कर मेले को गरिमामय बना दिया। 

माननीय केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और माननीय मंत्री कृषि उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी जी का गौचर आगमन पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा जनपद के किसानों, काश्तकारों एवं स्वयं सहायता समूहों से सीधे संवाद किया गया। उन्होंने खेती-किसानी, स्थानीय उत्पादों के संवर्धन, ग्रामीण आजीविका, नवाचार एवं पर्वतीय क्षेत्रों के लिए उपयुक्त कृषि मॉडलों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर आत्मा योजना के अंतर्गत 5 किसानों को “किसान भूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया गया, वहीं 5 रिवर्स पलायन कृषकों को भी उनके प्रेरणादायी प्रयासों के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

माननीय मंत्री जी का उद्बोधन किसानों के हित में अत्यंत मार्गदर्शक एवं प्रेरणादायक रहा, तथा माननीय मंत्री जी ने पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार भविष्य में पहाड़. के लिए कृषि के क्षेत्र में दी जाने वाली अनुदान राशि एवं पहाड़ उपयोगी योजनाओं के बारे में और बेहतर ढंग से कार्य योजना गठित करने के विषय में आस्वस्त किया। इस दौरान मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत 88 हजार किसानों को ₹65.12 करोड़ की बीमा राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। 

कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल, किसानों से सीधा संवाद, एग्री स्टार्टअप्स को मंच एवं आधुनिक कृषि तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे किसानों को नवाचार, तकनीकी ज्ञान एवं स्वरोजगार के नए अवसरों से जुड़ने का सशक्त मंच प्राप्त हुआ। सीमांत एवं पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों के लिए यह कार्यक्रम विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप खेती एवं आजीविका के वैकल्पिक व टिकाऊ मॉडल प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देशन में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस बल सतर्क एवं मुस्तैद रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस दौरान अनिल नौटियाल (विधायक कर्णप्रयाग), भूपाल राम टम्टा (विधायक थराली), भरत चौधरी (विधायक रुद्रप्रयाग) आशा नौटियाल (विधायक केदारनाथ),  गजपाल बर्थवाल (जिलाध्यक्ष भाजपा), दौलत बिष्ट (जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली), राजेन्द्र भंडारी (पूर्व मंत्री), डॉ एस0एन0पाण्डेय (सचिव कृषि विभाग उत्तराखण्ड सरकार), गौरव कुमार (जिलाधिकारी चमोली) संदीप नेगी (अध्यक्ष नगर पालिका गौचर), बलवीर घुनियाल (राज्यमंत्री), रमेश गडिया (राज्य मंत्री), रामचन्द्र गौड (राज्यमंत्री) हरक सिंह नेगी (राज्य मंत्री), महेश्वर सिंह महरा (राज्यमंत्री), ऋषि प्रसाद सती (राज्यमंत्री), शैलेन्द्र सिंह नेगी (मण्डल अध्यक्ष गौचर), संदीप रावत (नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर), गणेश शाह (नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग) व अन्य गणमान्य एवं भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ