करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : बारातियों को ले जा रहे मैक्स वाहन के गहरी खाई में गिरने से 2 बारातियों की मौत 3 गंभीर रूप से घायल

बारातियों को ले जा रहा वाहन लोहाघाट में हुआ दुर्घटनाग्रस्त


लोहाघाट : टनकपुर के उचौलीगोठ गांव से बारात को ले जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 2 बारातियों की मौत हो गई और 3 बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें  हायर सेंटर भेजा है।  

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर दो बजे टनकपुर के उचौलीगोठ गांव से लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के सुनकुरी गांव के लिए बारातियों को ले जा रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खालगढा-पुल्ला-चमदेवल मार्ग पर बिल्देधार के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के गिरने ही वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों से चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी। कुछ देर बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस खाई में उतरी तो दो  लोगो को मृत पाया जबकि तीन गंभीर रूप से घायल थे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस शवों और घायलों को खाई से निकालकर सड़क पर लाई। सभी घायलों को आपातकाली वाहन के जरिये उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हायर सेंटर भेज दिया गया।

दुर्घटना में मोहित महर उर्फ बिट्टू (22) पुत्र तान सिंह महर तथा आकाश सिंह महर (22) पुत्र गंगा सिंह महर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रोहन सिंह महर (21) पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह (22 ) पुत्र टेहर सिंह सभी निवासी उचौलीगोठ और चालक विजय सिंह रावत (33) पुत्र केशव रावत, निवासी चकरपुर मैत गांव घायल हो गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ