नई दिल्ली : उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के लिए लोग न केवल उत्तराखंड में बल्कि महानगरों में भी सड़कों पर उतरकर न्याय की आवाज बुलंद किए हुए है। रविवार को जहां उत्तराखंड में बंद का आह्वान किया गया था वहीं दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में रविवार 11 जनवरी 2026, को बुराड़ी RWA फेडरेशन के तत्वाधान में उत्तराखंड की बिटिया अंकिता भंडारी के असली गुनहगारों को सजा दिलवाने और इस मामले में सरकारी लीपापोती के विरोध में एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रवासी उत्तराखण्डियों ने भाग लिया।
इस पदयात्रा में अनेक सामाजिक संस्थाओं, विभिन्न कॉलोनियों की RWA, व कीर्तन मंडलियों इत्यादि के सदस्यों ने भाग लिया।
एक विशाल जनसमुदाय ने सड़कों पर उतरकर बिटिया अंकिता भंडारी के असली दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच करवाने, अंकिता भंडारी के माता पिता की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को दी गई चिट्ठी को आधार मानते हुए FIR दर्ज करवाने और अंकिता की हत्या के तुरंत पश्चात सबूत मिटाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की।
पद यात्रा में हरिपाल रावत, शशि मोहन कोटनाला, मंगेश त्यागी, सनवाल, जगत बिष्ट, सुरेंद्र सिंह हालसी, गजेंद्र सिंह चौहान, गणेश नेगी के साथ साथ सैकड़ों लोग शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ