देहरादून : लोगों के बढ़ते दवाब और स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता के अनुरोध व उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण की CBI जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है ।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हाल ही में उन्होंने स्वयं स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता से मुलाकात की, जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने मामले की CBI जांच कराए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अंकिता के माता–पिता के इस अनुरोध और उनकी भावनाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने इस प्रकरण की CBI से जांच कराने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है और आगे भी रहेगा।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन और न्याय की मांग उठ रही थी। पीड़ित परिवार लंबे समय से CBI जांच की मांग कर रहा था, ताकि मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हो सके। अब सरकार द्वारा संस्तुति दिए जाने के बाद केंद्र सरकार से औपचारिक अनुमति मिलने पर CBI जांच शुरू हो सकेगी।

0 टिप्पणियाँ