नई दिल्ली : उत्तराखंडी सिनेमा को एक नई ऊँचाई देते हुए, P R Films Production के बैनर तले निर्मित आस्था और संस्कृति से ओतप्रोत उत्तराखंडी फीचर फ़िल्म ‘माँ सुरकण्डा’ आगामी 16 जनवरी 2026 से दिल्ली एवं एनसीआर के नज़दीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।
यह फ़िल्म उत्तराखंड की लोकआस्था, सांस्कृतिक विरासत और देवी माँ सुरकण्डा की धार्मिक महिमा को सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है। ‘माँ सुरकण्डा’ केवल एक चलचित्र नहीं, बल्कि श्रद्धा, विश्वास और संस्कारों की वह पावन यात्रा है, जो दर्शकों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करती है।
फ़िल्म के माध्यम से दर्शकों को माँ सुरकण्डा की धार्मिक चेतना, लोकपरंपराओं और आध्यात्मिक मूल्यों का जीवंत अनुभव मिलेगा। निर्माता मंडल का विश्वास है कि यह फ़िल्म न केवल उत्तराखंडी समाज बल्कि समस्त दर्शकों के हृदय में विशेष स्थान बनाएगी।
फ़िल्म निर्माण टीम
निर्माता : प्रेम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद भट्ट
(P R Films Production)
निर्देशक : अशोक चौहान
सहनिर्देशक : शांतनु चौहान
मुख्य सहनिर्देशक : मनोज चौहान
क्रिएटिव डायरेक्टर : अरविंद नेगी
नृत्य निर्देशक : अरविंद नेगी, सोहन चौहान
लाइन प्रोड्यूसर : संजय चमोली
डीओपी : राजेन्द्र सिंह
कैमरा मैन : नागेन्द्र प्रसाद
लेखक / गीतकार : पदम् गुसाँईं
संगीत : संजय कुमोला, विनोद चौहान, सुमित गुसाँईं
गायक : नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाँन, ओम बधानी, पदम् गुसाँईं, विरेन्द्र राजपूत, रवि गुसाँईं, पूनम सती, अंजलि खरे, रेणु बाला, पूनम सकलानी
एडिटिंग : रोमियो राइडर राहुल
बीजीएम : रणसिंहा सीरीज़
प्रोडक्शन हेड : संदीप असवाल
फ़ोटोग्राफी : सोनू वर्मा
मेकअप : विकेश बाबू टीम
पोस्टर डिज़ाइन : आशु राणा
कॉस्ट्यूम :अक्की रावत, निखिल
कलाकार (Artists)
सुशीला रावत जी, राजेश मालगुड़ी जी , राकेश गौड़ जी, सावन गैरोला जी, दीक्षा बड़ोनी जी, साक्षी काला जी, डॉ. शशि भूषण नेगी जी, बबली अधिकारी जी, रिया शर्मा जी, मनोज चौहान जी, बिनिता रावत नेगी जी, पूनम सकलानी जी, आयुषी जुयाल जी, संजय चौहान जी, जगमोहन रावत जी, पूनम सती जी, पूनम रावत जी, तनिरिका काला जी, आनंद सिलसवाल जी, आनंद राणा जी, राज कापसूड़ी जी, अंकुश राजपूत जी, शिवानी राणा जी, बबली ममगाईं जी, उदय ममगाई "राठी" जी, गणेश पांडे जी, संदीप असवाल जी और सबके चहेते दादू आशु भाई स्पेशल अपीयरेंस में ।
निर्माताओं ने सभी दर्शकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित सिनेमाघरों में पहुँचकर इस आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति का साक्षात्कार करें और माँ सुरकण्डा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

0 टिप्पणियाँ