Bollywood star Mithun Chakraborty Birthday: बॉलीवुड में अपने जमाने के प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का 16 जून 2024 को 74वां जन्मदिन है। उनके अभिनय और अदा के देशभर में आज भी लाखों करोड़ों फैन है जो देशभर में अपने पसंदीदा हीरो का अलग अलग अंदाज में जन्मदिन मनाते हैं। दिल्ली-एनसीआर में मिथुन दा के सबसे बड़े फैंस में एक कुलदीप उर्फ़ मिथुन दा गुरु हैं जो प्रति वर्ष अपने साथियों के साथ मिथुन दा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाते हैं। कुलदीप सिंह व उनके साथियों ने अपने सुपरस्टार को जन्मदिन की अनेकोंनेक शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है।
इस वर्ष भी मिथुन दा गुरु उर्फ़ कुलदीप अपने सहयोगियों राधा आर्या, राधा रानी, सूर्यभान, ज्योति मेहरा, सुरेंदर कुमार, लीना अखतारा, सिराज मिथुन, काजल रानी, सचिन टाक, ममता बिष्ट, विनोद, अकरम पासा, रंजीता सिंह राजपूत, रचना गुसाईं आदि के साथ अपने स्पेशल ग्रुप ‘मिथुन के दीवाने न.1’, ‘मिथुन दा गुरु न.1’ तथा ‘राधाकृष्ण मिथुन न.1’ के माध्यम से आगामी रविवार 23 जून 2024 को SSS स्टूडियो, नजदीक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर, दिल्ली में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर गीत संगीत कार्यक्रम के माध्यम से उनका बर्थडे सेलीब्रेट करने जा रहे हैं। मिथुन दा बर्थ सेलिब्रेशन सीजन 4 में केक सेरेमनी के अलावा उनकी फिल्मों के गीतों पर डांस परफॉरमेंस का आयोजन किया जाएगा ।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय दरमोड़ा, पीआर फिल्म के प्रेम सिंह एवं आरपी भट्ट, एसएन फिल्म के सोहन उनियाल, कुलदीप भंडारी, सुमित नेगी, गणेश नेगी, आनंद पांडेय, उदय ममगाई राठी, संजय चौहान, प्रताप थलवाल, मंजू रतूड़ी, रोशनी चमोली, मीडिया क्षेत्र से सुनील नेगी, सत्येन्द्र नेगी, द्वारिका चमोली, रमेश चंद आदि का विशेष सहयोग रहेगा।
0 टिप्पणियाँ