AIIMS Rishikesh: एम्स ऋषिकेश में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ट्रामा सेंटर में ड्यूटी के दौरान पुरुष चिकित्सक द्वारा महिला नर्सिंग स्टाफ को थप्पड़ मारने का सामने आया है। आरोपित चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट की घटना सामने आने के बाद एम्स प्रशासन ने आरोपित चिकित्सक को कल रात ही निलंबित कर दिया था। वहीं नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ने मंगलवार से मौन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है।
जानकारी के अनुसार कल रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे के घायलों के लिए एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर की ओटी को खाली कराया जा रहा था। इसी दौरान नर्सिंग अधिकारी व रेजीडेंट चिकत्सक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई शुरु हो गई। इस दौरान रेजीडेंट चिकित्सक ने महिला नर्सिंग अधिकारी को थप्पड़ मारने का प्रयास किया। वहां मौजूद अन्य स्टाफ ने किसी तरह दोनों को अलग किया। वहीं घटना पर संज्ञान लेते हुए एम्स प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रेजीडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
बता दें कि एम्स में इससे पूर्व भी एक महिला रेजीडेंट चिकित्सक ने एक पुरुष नर्सिंग आफिसर पर ओटी में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिस पर आक्रोशित रेजीडेंट चिकित्सकों ने तीन दिन तक कार्य बहिष्कार किया था। इस घटना को एक माह का समय भी नहीं हुआ था कि फिर एक बार रेजीडेंट चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ आपस में भिड़ गए। एम्स प्रशासन का कहना है कि थप्पड़ मारने का प्रयास करना गलत है।
घटना पर नर्सिंग स्टाफ अक्रोशित है। नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ने एम्स प्रबंधन को आरोपित चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर मंगलवार से मौन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है। एसोसिएशन के मुताबिक ड्यूटी के दौरान किसी भी कर्मी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ