Firing in Dehradun : रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक पर देर रात दो गुटों में हुए विवाद के बाद हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हुए हैं। विवाद का कारण ब्याज का लेनदेन बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद एक युवक वहां से भाग गया था जो कुछ दूर ही नाले में जा गिरा। मृतक युवक के परिजन व पुलिस उसे रात भर ढूंढती रहे लेकिन युवक नहीं मिला। सुबह करीब 6 बजे युवक का शव नाले से बरामद हुआ। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर जाने लगी लेकिन परिजनों और स्थानीय निवासियों ने उन्हें शव ले जाने नहीं दिया। मौके पर उपस्थित विधायक उमेश काऊ ने लोगों को समझाया तब जाकर पुलिस ने शव ले जाकर शवगृह में रखवाया।
घटना को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगोंको कहना है कि ब्याज पर पैसे देने वाले एक शख्स द्वारा ब्याज के पैसे ना लौटाने पर तीन युवकों रवि बडोला, सुभाष और मनोज नेगी पर किराए की गाड़ी में आए गुंडे बुलाकर हमला करवाया गया है। वहीं कुछ का मानना है कि रवि बडोला ने अपनी कार सफारी स्टोर्म देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज को बेचने के लिए दी थी।इस कर के रवि बडोला 4 लाख रूपये मांग रहा था जबकि भरद्वाज ने कार का सौदा 3 लाख 50 हजार रुपये कर दिया। इस बात से नाराज रवि रविवार रात अपने अन्य दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ कार वापस लेने भरद्वाज के घर जा रहा था।
इस दौरान किसी ने देवेंद्र शर्मा भरद्वाज को ये सूचना दे दी कि रवि बडोला उसे मारने आ रहा है। यह सूचना मिलते ही भरद्वाज ने अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही रवि बडोला और उसके साथ वहां पहुंचे तो भरद्वाज और उसके साथियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रवि और उसके साथी गोली लगने से घायल हो गए।
रवि घायलावस्था में ही वहां से भागा लेकिन वो ज्यादा दूर न जा सका और एक नाले में गिर गया। उसका शव सुबह 6 बजे नाले के निकट से बरामद हुआ है । जबकि सुभाष छेत्री और मनोज नेगी नामक युवक घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
0 टिप्पणियाँ