RUDRAPRYAG : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जोरों पर है ऐसे में ट्रैफिक का दवाब बढ़ने से एक चूक जान पर भारी पड़ रही है। आये दिन कोई न कोई हादसा लोगों की जान ले रहा है। आज फिर ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास रैंतोली में टेम्पो ट्रैवलर वाहन के अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत होने और बाकी के घायल होने की खबर है। वाहन में 26 यात्री होने की संभावना जताई जा रही है । घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। नदी में लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रैवलर वाहन यात्रियों को लेकर दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहा था। इसी दौरान रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे रैंतोली के पास चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस वाहन में ड्राइवर सहित 26 लोग सवार थे। अभी मृतकों की पुष्टि स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत होने की बात कह रहे हैं। एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है।
दुर्घटना के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुःख जताया बताया कि घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ