करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री धामी ने वन कर्मियों की मौत पर सख्त कदम उठाते हुए दो लापरवाह अधिकारियों को किया निलंबित एक को किया अटैच

मुख्यमंत्री धामी ने वन कर्मियों की मौत पर की सख्त कार्यवाही लापरवाह अधिकारीयों को किया निलंबित


अल्मोड़ा : बिनसर अभयारण्य में लगी भीषण आग में चार वन कर्मियों की मौत और चार के गंभीर हालत में होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए  कुमाऊं के दो अधिकारियों कंजरवेटर नार्थ एवं डीएफओ अल्मोड़ा को निलंबित कर दिया है। वहीं, सीसीएफ कुमाऊं को अटैच किया है। सीएम धामी के निर्देश के बाद अब विभाग इनपर कार्रवाई करने जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए हैली एम्बुलेंस की व्यवस्था कर एम्स में उनके इलाज का प्रबंध कराया। उन्होंने इस मामले में सीधे तौर पर उपरोक्त अधिकारियों को लापरवाही का जिम्मेदार माना। इसके बाद उन्होंने उनपर कार्यवाही की। सीएम ने ऐसे मामलों में बड़े अफसरों को मौके पर जाने और तुरंत उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। 

ज्ञात हो कि गुरुवार शाम को बिनसर अभयारण्य में लगी जंगल की आग बुझाने पहुंचे वन विभाग के एक वन बीट अधिकारी, दो फायर वाचर समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई थी। जबकि चार अभी भी गंभीर हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। आग इतनी विकराल थी कि फायर वाचरों और पीआरडी के जवानों को इससे बचने का मौका तक नहीं मिला। वन विभाग के अधिकारियों को टीम के जंगल में फंसे होने की जानकारी मिली तो वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ