करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

CHAMOLI NEWS : लंगासू में शराब की दुकान का ग्रामीणों ने किया विरोध जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 
लंगासू गांव चमोली गढ़वाल

GOPESHWAR : शुक्रवार को जनपद चमोली के बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित लंगासू बजार में शराब की दुकान खोले जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान को बंद करने की मांग की। 

लंगासू ग्राम प्रधान बिना देवी व समाजसेवी टीका प्रसाद मैखुरी ने बताया कि नंदप्रयाग की शराब की उप दुकान हमारे गांव में चंडिका मंदिर से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर खोली गई है जो कि सरासर गलत व नियमों के खिलाफ है। स्कूल और मंदिर के नजदीक मादक पदार्थों की दुकान खोलना वैसे भी गलत है। 

ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव व क्षेत्र में शांति का माहौल है और युवा पीढ़ी भी काफी हद तक नशे से दूर है लेकिन अब यहां दुकान खुलने से युवा पीढ़ी पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है। साथ ही पूरे क्षेत्र में माहौल भी ख़राब होगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि चंडिका मंदिर हमारी आस्था का प्रतिक है और इसके नज़दीक शराब की दुकान खुलने से हमारी आस्था को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने ने विरोध स्वरुप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शराब की दुकान को क्षेत्र से जल्द से जल्द हटाया जाए। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान लंगासू बिना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी, विनोद कंडारी, मनीष कुमार, प्रदीप सटी, कमल सिंह सहित गांव और क्षेत्र के अनेकों लोग शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ