रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है और लाखों लोग दर्शनों के लिए भी पहुंच रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मंदिर प्रांगड़ में DJ पर नाचते और हुड़दंग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए इस पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बता दें कि गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को तो केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम के 4 मई को कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए हैं। केदारनाथ धाम को अपवित्र करने वाले वायरल वीडियो के संबंध में आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि यह वीडियो धाम के कपाट खुलने से पहले का है।
धाम को अपवित्र करने वाले इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने पवित्रता भंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस ने आम जनमानस से अपील है कि उक्तानुसार वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है, इसलिए इस वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न करें।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने चारों धामों में पवित्रता को बनाए रखने के लिए मंदिर परिसरों में रील्स बनाने, ढोल नगाड़े बजाने और फ़ोन पर पाबंदी लगाकर कड़ा फैसला लिया है। इसका उलंघन करने पर मोबाइल फोन जब्त करने के साथ 5000 का जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ