उत्तराखंड : पिथौरागढ़ के अभिकल्पना एक युवा सोच संस्था द्वारा पंजीकृत सुर ताल कला केंद्र विद्यालय के बच्चे खेलकूद के साथ साथ अब संगीत के क्षेत्र में भी अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहे कार्यक्रम में पिथौरागढ़ व उत्तरखंड का नाम रोशन करेंगे। उत्तराखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
राजस्थान माउंट आबू में 1 से 5 सितंबर तक होने जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग रिट्रीट ,सकारात्मक परिवर्तन की कला से आनंदमय जीवन कार्यक्रम में पिथौरागढ़ के ये बच्चे प्रतिभाग करने जा रहे हैं। प्रधानाचार्य आचार्य अंकित पांडे जी के निर्देशन में व उनके शिष्य पंडित हेमंत गुरु महाराज के सानिध्य में ये बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस सम्मलेन में प्रतिभाग करने वाले मल्लिकार्जुन स्कूल से विनय जोशी, वर्षा , मिलन, सिटी पब्लिक स्कूल, माही जोशी, हिमालया स्कूल, शुभम जोशी, एशियन स्कूल, वंशिका बेलाल, भावेश जोशी , शिवांश पंत, न्यू वीर शिवा, भाविका मेहता ,डिग्री कॉलेज एवं आरती नगरकोटी के बच्चे होंगे जो ॐ सुर ताल कला केंद्र ऐंचोली में संगीत की शिक्षा लेने आते हैं।
ये सभी बच्चे 29 अगस्त 2023 को पिथौरागढ़ से राजस्थान माउंट आबू के लिए प्रस्थान करेंगे। इन बच्चों के प्रस्थान से पूर्व 8 सितंबर को ऐंचोली में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ