करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : जनपद पुलिस ने यात्रा मार्ग पर किये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, गौचर से बद्रीनाथ तक ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

चमोली खबर : जनपद पुलिस ने यात्रा मार्ग पर किये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, गौचर से  बद्रीनाथ तक ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

कर्णप्रयाग : चारधाम यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए चमोली पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा  निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जनपद के द्वार गौचर से लेकर श्री बद्रीनाथ धाम तक के संपूर्ण यात्रा मार्ग की ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखीजा रही है। प्रशासन के इस कदम का उद्देश्य यात्रा मार्ग पर यातायात के प्रवाह को लगातार मॉनिटर करना है, ताकि कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। 

चमोली जनपद में प्रवेश का मुख्य द्वार होने के नाते गौचर बैरियर पर भी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यहां जनपद में प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रा पर जाने वाले वाहन नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इस चैकिंग का उद्देश्य यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।

चमोली पुलिस के प्रयासों और यात्रियों के सहयोग से फिलहाल गौचर से लेकर श्री बद्रीनाथ धाम तक का पूरा मार्ग पूरी तरह से सुचारू बना हुआ है। वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित ढंग से हो रही है, जिससे यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ