करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड से दुखद खबर : उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 5 लोगों की मौत 2 घायल, हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल जा रहा था सीएम धामी के जताया दुःख

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 5 लोगों की मौत 2 घायल, हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल जा रहा था


उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बृहस्पतिवार को प्राइवेट कंपनी ऐरोट्रांस  का हेलीकॉप्टर गंगनाली के पास क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई है। जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे।

बताया जा रहा है कि प्राइवेट कंपनी ऐरोट्रांस का हेलीकॉप्टर देहरादून से कुछ पर्यटकों को लेकर उत्तरकाशी के हर्षिल जा रहा था कि गंगनानी के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस हादसे की पूरी जानकारी जुटाने लगी है। 

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ है। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हमने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ