लाखों रूपये किलो बिकने वाली हिमालयी कीड़ा जड़ी को DRDO के वैज्ञानिकों ने किया लैब में तैयार
देहरादून : बहुत ही दुर्लभ जड़ीबूटी जो अब तक केवल बर्फ से ढके पहाड़ों में बमुश्किल मिला करती थी उसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की जैविक इकाई जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान ने लंबे शोध के बाद लैब में तैयार किया है। इस सफलता के बाद उसने इसकी व्यवसायिक रूप से उत्पादन की तैयारी शुरू कर ली है। करीब 20 से 25 लाख रूपये किलो में बिकने वाली इस कीड़ा जड़ी का उत्तराखंड, गुजरात और केरल की लैबों में दस गुना लागत के साथ उत्पादन किया जाएगा। यारसा गांबू के नाम से जानी जाने वाली इस जड़ी में विटामिन, प्रोटीन व पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की दवाएं और शक्तिवर्धक उत्पाद बनाने में होता है ।
0 टिप्पणियाँ