गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से कई लोग घायल
अल्मोड़ा : थोड़ी सी लापरवाही से कुछ लोगों की जान आफत में आ गई। गणाई गंगोली तहसील के तोक तपोवन में एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव होने से ब्लास्ट हो गया। इससे फैली आग से सात लोग झुलस गए । ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज सुनते ही पड़ोस में रहने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों द्वारा आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी मिली है कि तपोवन में कुछ नेपाली मूल के लोग जगदीश चन्द्र भट्ट के मकान में किराये पर रहते थे । इनके कमरे में रातभर रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव होता रहा, लेकिन ये लोग इतनी गहरी नींद में थे कि उनको रिसाव का पता नहीं चला। सुबह जब उठकर उन्होंने बिजली का बटन ऑन किया तो कमरे में फैली गैस ने आग पकड़ ली और सिलेंडर एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस धमाके में कमला देवी (32), मन बहादुर (23), पुत्री शारदा (19), संजना (14), वीरेंद्र (17), कृष्णा (20), संजू (15) बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए ।
घायलों को नज़दीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई ले जाया गया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णा व संजू को घर भेज दिया गया और अन्य घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया गया है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मकान की छत और खिड़कियों में दरारें आ गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षति का आकलन किया।
0 टिप्पणियाँ