करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

महाकौथिग नोएडा 2025 : सोमवार को मेले में पहुंचे भाजपा दिल्ली प्रदेश के मंत्री डॉ विनोद बछेती और विधायक रवि नेगी लोक गायक मंगलेश डंगवाल, अजय-दीवान की जोड़ी और न्योली क्वीन आशा नेगी के गीतों ने दिखाया पहाड़ी लोक संस्कृति का दम खम

महाकौथिग नोएडा 2025 : सोमवार को मेले में पहुंचे  भाजपा दिल्ली प्रदेश के मंत्री डॉ विनोद बछेती और विधायक रवि नेगी लोक गायक मंगलेश डंगवाल, अजय-दीवान की जोड़ी और न्योली क्वीन आशा नेगी के गीतों ने दिखाया पहाड़ी लोक संस्कृति का दम खम


महाकौथिग नोएडा  : कौथिग के 5वें दिन भी भीड़ का आलम पहले की तरह बदस्तूर जारी रहा। मेले के शाम के सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि पटपड़गंज विधायक रवि नेगी तथा विशिष्ठ अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री विनोद बछेती ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

सोमवार को मेले में पहुंचे लोग उस समय भाव विभोर हो गए जब लोक गायक अजय दीवान की जोड़ी ने मंच से खूबसूरत लोक गीत “हम पहाड़ का पंछी छू का उडू लो…”सुनाया। उसके बाद लोक गायक मंगलेश डंगवाल ने अपने अंदाज से समा बांधा। उनके जागर गीत पर उपस्थित जनसमूह जगह जगह समूहों में नाचते दिखे।  इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी कुछ महिलाओं पर देवी की छवि अवतरित हुयी। उनके सुपरहिट गीत “सिल्की बाँद…” पर तो दर्शक दिल खोलकर नाचे।  इसके अलावा न्योली क्वीन लोग गायिका आशा नेगी ने भी एक से बढ़कर एक सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।  

इस मौके पर मुख्य अतिथियों दिल्ली भाजपा प्रदेश के मंत्री विनोद बछेती और विनोद नगर से विधायक रवि नेगी ने महाकौथिग के भव्य आयोजन को लेकर पूरी महाकौथिग टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाकौथिग में आपने उत्तराखंड के अनाज, परिधान, एवं खानपान को एक जगह संगठित किया है, उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने भी यहां के खानपान का स्वाद लिया है,  तथा आज हमें इस धार्मिक मंच पर बाबा जागेश्वर धाम के दर्शन करने को मिले। 

इस अवसर पर उत्तराखंड मूल के भारतीय क्रिकेट प्लेयर पवन सुयाल का भी महाकौथिग के मंच पर पहाड़ी उत्पाद भेंट कर स्वागत किया गया। 

इस दौरान महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापिका कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंद्रा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी ढौंडियाल जोशी, सत्येन्द्र नेगी, नीरज रावत समेत समस्त महाकौथिग टीम उपस्थित रही। 

सुबह का सत्र रहा उत्तराखंडी परिधान युगल प्रतियोगिता के नाम, जौनसार की पूनम एवं पूजा बनी विजेता विजेता

पांचवें दिन के सुबह का सत्र उत्तराखंडी परिधान युगल प्रतियोगिता के नाम रहा। 15वें महाकौथिग के पांचवें दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सतीश पाल (IAS), ACEO, नोएडा ऑथोरिटी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। उसके बाद उत्तराखंडी परिधान युगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी।  जिसमें जौनसार भावर की पूनम तोमर एवं पूजा  चौहान को प्रथम स्थान हासिल हुआ।  वहीं हेमा रावत तथा माहिरा रावत को दूसरा तथा सुमन देवी और भव्यांसु को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 

प्रतियोगिता के जज के रूप में लोक गायिका कल्पना चौहान, उत्तराखंडी फिल्म अभिनेता राकेश गौड़ एवं अध्यापिका हेमा घुघतियाल रही। 7 दिवसीय महाकौथिग मेले में इस बार उतराखंड के विभिन्न जिलों के डेढ़ सौ से ज्यादा कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ