उत्तराखंड सचिवालय के सीएम कार्यालय में आग लगने से मचा हड़कंप
देहरादून : आज उत्तराखंड सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने से हडकंप मच गया । अफरा- तफरी के माहौल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान सचिवालय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसरों के अलावा कई कर्मचारी मौजूद थे। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के कारणों व अग्निशमन उपकरणों की एक्सपायरी डेट जांच के आदेश दे दिए हैं ।
मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द घटना के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि शॉर्ट सर्किट हुआ था। हालांकि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते सुरक्षा कर्मियों के आग पर काबू पा लेने से अधिकारीयों ने संतोष सांस ली ।
0 टिप्पणियाँ