करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मसूरी का प्रसिद्ध कंपनी गार्डन अब इस नाम से जाना जाएगा

मसूरी का प्रसिद्ध कंपनी गार्डन अब इस नाम से जाना जाएगा


MUSSOORIE COMPANY GARDEN RENAMED : मसूरी का 182 साल पुराना प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन अब अटल उद्यान पार्क के नाम से जाना जाएगा। बृहस्पतिवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस नए नाम का उद्घाटन किया। अंग्रेजों ने 1842 में कंपनी गार्डन की स्थापना की थी। उसके बाद से ही इसका नाम कंपनी गार्डन था। 

कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह पल गर्व का है, क्योंकि अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और मसूरी से उनका विशेष लगाव था। जोशी ने कहा कि गुलामी के प्रतीक 'कंपनी गार्डन' को अब 'अटल उद्यान' के रूप में एक नया पहचान मिलेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही यहां अटल बिहारी वाजपेयी की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि स्थानीय लोगों और पर्यटन प्रेमियों द्वारा लंबे समय से इस स्थल का नाम बदलने की मांग की जा रही थी, जिसे अब साकार किया गया है। उन्होंने निकाय चुनाव के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि निकाय चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे।

कंपनी गार्डन मसूरी का प्रसिद्ध प्रयटक स्थल है। पहले इसे बॉटनिकल गार्डन के नाम से जाना जाता था। सन 1842 में प्रसिद्ध भू वैज्ञानिक डॉ. एच. फैकनर ने इस गार्डन का निर्माण कराया था। इस गार्डन में लगभग 800 विभिन्न प्रजाति के फूल हैं, जिनमें डहलिया, बेगोनिया, फैंसी और पेटूनिया शामिल हैं। इसके केंद्र में एक फुव्वारा हैं जो इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ