करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : विरासत कार्यक्रम दिल्ली में डिम्मर गांव के कलाकार दिखाएंगे अपनी कला का प्रदर्शन

चमोली खबर : विरासत कार्यक्रम दिल्ली में डिम्मर गांव के कलाकार दिखाएंगे अपनी कला का प्रदर्शन

कर्णप्रयाग : दिल्ली के मेघदूत थिएटर में 25 नवंबर को होने वाले विरासत कार्यक्रम में जनपद चमोली के डिम्मर गांव की रामलीला मंडली के कलाकार अंगद-रावण संवाद की प्रस्तुति देंगे। इसके लिए डिम्मर रामलीला मंडली के 20 कलाकारों का दल 24 नवंबर को दिल्ली रवाना होगा।

रामलीला उत्तराखंड की विरासत है। डिम्मर गांव के ग्रामीण हर वर्ष मार्च माह में रामलीला का मंचन ईष्ट पूजा के रूप में करते हैं। बसंत पंचमी पर्व पर भगवान बद्रीविशाल के कपाटोद्घाटन की तिथि के साथ ही डिम्मर की रामलीला की तिथि भी घोषित होती है। 107 वर्ष पुरानी डिम्मर की रामलीला का मंचन संस्कृत और हिंदी में होता आ रहा है। अपनी इस विरासत को गांव के युवा आज भी अपनी कला से संजोए हुए हैं। 

रामलीला मंडली के अध्यक्ष अशोक डिमरी ने बताया कि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय केंद्र सरकार की ओर से विरासत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंगद के पात्र पुनीत डिमरी और रावण के पात्र सुशील खंडूड़ी सहित 20 कलाकारों का दल शामिल होगा। डिमरी ने बताया कि यह मंचन मंडली सहित गांव के लिए गौरव की बात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ