करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गाजियाबाद : समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति लोनी

गाजियाबाद : समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति लोनी


दिल्ली/एनसीआर : उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति, रामपार्क विस्तार, लोनी इन दिनों एनसीआर क्षेत्र में समाज सेवा और उत्तराखंडी एकता के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। हाल के दिनों में समिति ने तीन संवेदनशील मामलों में सक्रिय हस्तक्षेप कर जनविश्वास और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की।

एक ओर जहां एक चिकित्सक द्वारा उत्तराखंडी महिला से मारपीट के प्रकरण में समिति ने पुलिस, मीडिया, समाजसेवियों और एनजीओ के सहयोग से न्याय दिलाया, वहीं दूसरी ओर आगजनी से पीड़ित रौतेला परिवार की आर्थिक सहायता हेतु सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के माध्यम से सहयोग अभियान चलाकर लगभग दो लाख रुपये की मदद जुटाई।

साथ ही दिल्ली से लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की सकुशल वापसी हेतु समिति ने सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के सहयोग से त्वरित कार्य किया, जिससे महिला लोनी क्षेत्र में सकुशल प्राप्त हुई।

इन सभी प्रयासों में समिति के अध्यक्ष श्री जयेंद्र नेगी का अथक परिश्रम और समर्पित नेतृत्व रहा, जिनके प्रयासों से समिति आज एनसीआर दिल्ली में उत्तराखंडी समाज की एक सशक्त आवाज बन चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ