गोपेश्वर : जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खत्री के साथ ही 24 जिला पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाई, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष सहित सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, विधायक भूपाल राम टम्टा, राज्यमंत्री हरक सिंह रावत सहित जिले के नौ ब्लॉकों के प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ