रामनगर : उत्तराखंड के रामनगर में जन्मी राधा ने अभिनय के क्षेत्र में 12 सालों की कड़ी मेहनत और लगन से समाज में अपनी पहचान बनाई है।
राधा कृष्णा ने अपने अभिनय की शुरुआत शिव पार्वती जागर मंडली से की। धीरे धीरे उन्होंने अपने अभिनय को निखारा और फिर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लोगों के बीच शानदार अभिनय व डांस के साथ ही उत्तराखंड के नामी कलाकारों और सोशल वर्कर के साथ काम कर फेसबुक पर अपडेट रहकर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हांसिल की है।
आपको बता दें कि राधा बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रबोर्ती जी की बहुत बड़ी दीवानी है। अपनी इसी दीवानगी के चलते वो मिथुन दा फैंस के लिए प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिन के अवसर पर मिथुन के दीवाने न. 1 द्वारा विशेष कार्यक्रम को आयोजित करती है।
मिथुन दा के फैंस का कहना है कि अपनी इस सुंदर और शानदार अदाकारा पहाड़न राधा कृष्णा के लिए यही दुआ है कि वो अपने अभिनय के दम पर इसी तरह आगे बढ़ती रहे और उत्तराखंडी फिल्मों और एलबमों में भी खास मुकाम बनाकर नाम कमाए।
मिथुन चक्रबोर्ती के बहुत बड़े फैन कुलदीप मिथुन दा का कहना है कि राधा का सपना अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर राज करना है। हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं कि उनका ये सपना जल्द हकीकत में बदले। आपको हमारी अनेकों शुभकामनाएं।
0 टिप्पणियाँ