कर्णप्रयाग : उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार ने सात सदस्यीय अंतर मंत्रालयी टीम को भेजा है। इसी के अंतर्गत टीम ने सोमवार 8 सितंबर 2025 को जनपद चमोली के थराली पहुंचकर नुकसान का आकलन किया।
गौरतलब हो की भारी बारिश, भूस्खलनों और बादल फटने से चमोली जिले के कई स्थानों पर भारी जान माल का नुकसान हुआ है। जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ घर-आवास भी क्षतिग्रस्त हुए है और कई महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं।
टीम ने थराली क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया और स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टीम ने स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रभावित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया, ताकि वास्तविक स्थिति और चुनौतियों को समझा जा सके।
अंतर मंत्रालयी टीम ने चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के साथ इस विषय पर विस्तृत चर्चा कर अब तक हुई राहत कार्यवाही, प्रभावित परिवारों की स्थिति, और क्षति का प्रारंभिक विवरण प्राप्त किया।
बता दें की केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में आपदा से हुई क्षति का व्यापक मूल्यांकन करने के लिए एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति न केवल चमोली बल्कि अन्य आपदा प्रभावित जिलों का भी दौरा करेगी और प्रत्यक्ष आकलन के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगी।
0 टिप्पणियाँ