करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हुई आग के हवाले 1 व्यक्ति की मौत 6 घायल

उत्तराखंड : दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हुई आग के हवाले 1 व्यक्ति की मौत 6 घायल

हल्द्वानी: रविवार दोपहर को चोरगलिया सितारगंज मार्ग पर दो कारों की आमने सामने भिड़ंत से दर्दनाक हादसा हुआ है । हादसे के बाद दोनों कारें हुई आग के हवाले । लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि छह लोग घायल हुए हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार एक कार लखनऊ के पर्यटकों को लेकर  नैनीताल से सितारगंज की तरफ जा रही थी लेकिन चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हाईवे पर सामने से आ रही बागेश्वर नंबर की ऑल्टो कार से जा टकराई। दोनों कारों की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत से दोनों कारें आग का गोला बन गई। हादसे को देख राहगीरों ने किसी तरह दोनों कारों में बैठे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो ग़ई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। 

आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों को दी जहां काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया । अग्निशमन की गाड़ी आने से पहले ही दोनों कारें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई थीं।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

मृतक की शिनाख्त पुष्कर सिंह के रूप में हुई है जो झूलाघाट पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ