पंचायत चुनाव 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में 40 विकासखंडों के लिए मतदान सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख मतदाता करेंगे। इससे पहले 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान हुआ था। मतगणना 31 जुलाई को होनी है।
सुबह 10 बजे तक देहरादून के विकासखंड सहसपुर में 16 प्रतिशत , रायपुर में 19.84 प्रतिशत व डोईवाला में 14.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक कुल 15.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पौड़ी जिले के सभी सात विकासखण्डों जिनमें पौड़ी में 12.5 प्रतिशत, कोट में 9.2 प्रतिशत, कल्जीखाल में12.8 प्रतिशत, द्वारीखाल में 12.3 प्रतिशत, दुगड्डा में11.0प्रतिशत, यमकेश्वर में 7.8 प्रतिशत और जयहरीखाल में12.0 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहाँ अभी तक कुल मतदान 11.00 प्रतिशत ही हुआ है।
जनपद टिहरी के चार ब्लाकों में सुबह 10 बजे तक कुल मतदान 9.69 टिहरी जनपद के चार ब्लाकों में सुबह 10 बजे तक पहले दो घंटों में कुल मतदान प्रतिशत 9.69टिहरी जनपद के चार ब्लाकों में सुबह 10 बजे तक पहले दो घंटों में कुल मतदान प्रतिशत 9.69 प्रतिशत होने की सूचना है।
चमोली जनपद में बारिश के बीच मतदान जारी
जनपद चमोली सुबह से हल्की हल्की बारिश हो रही है। बारिश के बीच ही जनपद के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है। पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। मतदान के प्रति बुजुर्गों में खासा जोश दिखाई दे रहा है। ऐरोली गांव की 106 साल की दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चमोली में 10 बजे तक कुल मतदान 9.23 प्रतिशत रहा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व उनकी पत्नी ने भी अपने गृह क्षेत्र के पोखरी ब्लॉक के ब्राहमण थाला केंद्र में मतदान किया।
सुबह 10 बजे तक कुमाऊं में ये रहा मतदान प्रतिशत
यूएस नगर में 19.92 प्रतिशत मतदान
रुद्रपुर में 18.73 फीसदी मतदान
काशीपुर में 18.68 फीसदी मतदान
जसपुर 19.92 फीसदी मतदान
चंपावत में 14.14 प्रतिशत मतदान
प्रदेश के इन विकासखंडों में चल रहा है मतदान
अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा।
0 टिप्पणियाँ